Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यूपी के मिर्जापुर में ट्रैक्टर-ट्रक की जोरदार टक्कर, 10 की मौत 3 घायल

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में शुक्रवार को सड़क हादसे (Road Accident) में 10 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, थाना कछवा क्षेत्र में मिर्जामुराद कछवा बॉर्डर जीटी रोड पर एक ट्रैक्टर को पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पर कुल 13 लोग सवार थे, जो भदोही से वाराणसी की ओर जा रहे थे। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार 13 लोगों में से 10 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर (BHU) वाराणसी भेजा गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान भानु प्रताप (25 वर्ष), विकास कुमार (20 वर्ष), अनिल कुमार (35 वर्ष), सूरज कुमार (22 वर्ष), सनोहर (25 वर्ष), राकेश कुमार (25 वर्ष), प्रेम कुमार (40 वर्ष), राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26 वर्ष), नितिन कुमार (22 वर्ष), रोशन कुमार (17 वर्ष) शामिल हैं।

Also Read : बेटी सेलेना गोमेज की लोकप्रियता मां को ‘खटकती’ है, वजह कर देगी हैरान

घायलों में आकाश कुमार (18 वर्ष), जमुनी (26 वर्ष) और अजय सरोज (50 वर्ष) के रूप में हुए है। थाना कछवा पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया है, जबकि घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी (Trauma Center Varanasi) में चल रहा है। कछवां थाने में इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात हमें सूचना मिला की एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद हम लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही हैं, आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version