Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अरुणाचल पर मोदी ने दिया जवाब

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने एक तरह से चीन को जवाब देते हुए कहा कि अरुणाचल भारत का हिस्सा है और भारत को अधिकार है कि वह जी-20 की बैठक वहां कराए। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जी-20 बैठक कराने पर पाकिस्तान और चीन की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा कि ‘हमें अपने देश के किसी भी हिस्से में बैठक करने का अधिकार है’।

गौरतलब है कि चीन और पाकिस्तान ने कश्मीर के कुछ इलाकों में जी-20 का एक कार्यक्रम करवाने पर आपत्ति जताई थी। दोनों देशों ने कहा था कि कश्मीर विवादित क्षेत्र है, इसलिए वहां आयोजन नहीं होना चाहिए। इस बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा- ऐसा सवाल तब जायज होता, जब हम कश्मीर और अरुणाचल में बैठक कराने से बच रहे होते। हमारा देश इतना विशाल, खूबसूरत और विविधताओं से भरा हैं। जब देश में जी-20 बैठक हो रही है, तो ये स्वाभाविक है कि देश के हर हिस्से में बैठकें होंगी। गौरतलब है कि चीन ने 28 अगस्त को अपना आधिकारिक नक्शा जारी करके अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा बताया था।

Exit mobile version