Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल ने जमानत बढ़ाने की अपील की

Image Source Twitter Account Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की अपील की है। शराब नीति में हुए कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन को मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत मिली है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका लगाई है, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत सात दिन और बढ़ाने की मांग की है। केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्हें 10 मई को अंतरिम जमानत मिली थी। केजरीवाल की अंतरिम जमानत एक जून को खत्म हो रही है।

आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया है कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन सात किलो कम हो गया है और उनका कीटोन लेवल हाई है, जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि डॉक्टरों ने अरविंद केजरीवाल को पेट-सीटी स्कैन और कुछ दूसरे मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी थी, जिसके कारण केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है। जेल में रहते हुए उनका शुगर लेवल भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने यह दावा भी किया था कि उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है।

Exit mobile version