Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भोपाल में नहीं होगी विपक्ष की रैली

रणनीति

नई दिल्ली/भोपाल। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली रैली अब भोपाल में नहीं होगी। पिछले दिनों नई दिल्ली में ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक में तय किया गया था कि अक्टूबर में भोपाल में विपक्षी पार्टियों की पहली साझा रैली होगी। लेकिन शनिवार को कांग्रेस की ओर से बताया गया कि यह रैली स्थगित कर दी गई। कांग्रेस की ओर से इस घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तंज करते हुए कहा कि जनता का गुस्सा देख कर कांग्रेस ने रैली टाल दी है।

इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया कि विपक्ष की रैली भोपाल में नहीं हो रही है। कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष और गठबंधन के दूसरे सहयोगियों के साथ चर्चा की जा रही है। सुरजेवाला ने  कहा- रैली कब होगी और कहां होगी, इस पर अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है। साथ ही कांग्रेस ने बताया कि उसकी सात जन आक्रोश यात्राएं 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी पर शुरू होंगी। पार्टी के नेता 15 दिनों में मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में करीब साढ़े 11 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे।

इस बीच भोपाल की रैली स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने अपनी पहली रैली रद्द कर दी, क्योंकि लोग नाराज हैं कि उन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया। शिवराज ने कहा- सनातन का यह अपमान एमपी की जनता बरदाश्त नहीं करेगी। समझ लें कि हमारी आस्था पर हमला किया गया है। यह हमला किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जाएगा। जनता में आक्रोश है, इसलिए रैली रद्द कर दी गई।

Exit mobile version