Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट

BJP Sixth List

नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की छठी सूची मंगलवार को जारी कर दी। इसमें राजस्थान से दो और मणिपुर से एक लोकसभा उम्मीदवार (Lok Sabha Candidate) के नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी ने राजस्थान के करौली-धौलपुर से वर्तमान सांसद मनोज राजोरिया (Manoj Rajoria) का टिकट काटकर इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है। BJP Sixth List

वहीं, दौसा से भी मीना जसकौर (Meena Jaskaur) का टिकट काटकर कन्हैया लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा (BJP) ने मणिपुर के इनर मणिपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह (Rajkumar Ranjan Singh) का टिकट काटकर थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें:

मॉस्को आतंकी हमले पर अब भी कई सवाल बने हुए हैं: पुतिन

जहाज की टक्कर से अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में ब्रिज गिरा

Exit mobile version