Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस और आप ने सीट बंटवारे पर चर्चा की

नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे पर चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के साथ बात की थी और सोमवार को आम आदमी पार्टी के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत हुई है। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की ओर से चुनाव रणनीतिकार और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके साथ राज्य सरकार के दो मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी सीट शेयरिंग की बातचीत में शामिल होंगे।

बहरहाल, सोमवार को हुई बातचीत में कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने बताया कि बैठक में चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा- सीट शेयरिंग को लेकर अभी चर्चा हुई है। यह आगे भी जारी रहेगी। इसके बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। हम लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगे और भाजपा को करारा जवाब देंगे। जानकार सूत्रों के मुताबिक, सोमवार की बैठक में पंजाब और दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है। दोनों राज्यों में आप की सरकार है।

बताया जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस की नेशनल अलायंस कमेटी के मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश शामिल हुए। आप की ओर से संदीप पाठक, आतिशी और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे। इससे पहले दिल्ली में सात जनवरी को कांग्रेस और राजद के नेताओं के बीच बिहार में सीट बंटवारे को लेकर करीब ढाई घंटे मीटिंग हुई थी। इसमें राजद की ओर से सांसद मनोज झा शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस ने राजद से नौ सीटों की मांग की है।

Exit mobile version