Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महंगाई को लेकर कांग्रेस का मोदी पर तीखा हमला, कहा कि गरीब का निवाला छीनकर अपने…

Congress

नई दिल्ली। कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब का निवाला छीनकर अपने दोस्तों को देते हैं इसलिए महंगाई से पीड़ित गरीब की तकलीफ से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

कांग्रेस पार्टी (Congress) ने कह कि जनता पर ‘महंगाई मैन’ मोदी का चाबुक फिर चला। थोक महंगाई दर ने एक साल चार महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और सब्जियों से लेकर खाने की वस्तुओं में बेतहाशा महंगाई दर्ज हुई है।

कांग्रेस (Congress) ने आवश्वयक वस्तुओं की महंगाई (Inflation) का आंकड़ा देते हुए ट्वीट कर आज कहा “खाद्य वस्तुओं की महंगाई 8.68 प्रतिशत बढ़ी है जबकि दालों की महंगाई 21.64 प्रतिशत और सब्जियों की महंगाई 38.76 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है।

सब्जियों (Vegetable) में सबसे महंगा प्याज चल रहा है और इस बारे में पार्टी ने कहा, “प्याज की महंगाई दर 93.35 प्रतिशत है जबकि आलू की महंगाई दर (Inflation rate) 66.37 प्रतिशत और फलों की महंगाई 10.14 प्रतिशत बढ़ गई है।

 

Exit mobile version