Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

होसबाले संघ के सरकार्यवाह बने रहेंगे

Dattatreya Hosabale sarkaryavah of rss

Dattatreya Hosabale sarkaryavah of rss

नागपुर। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नंबर दो पदाधिकारी यानी सरकार्यवाह के पद पर नया व्यक्ति नहीं चुना गया है। अगले तीन साल के लिए फिर से सरकार्यवाह के पद के लिए दत्तात्रेय होसबाले को ही नियुक्त किया गया है। Dattatreya Hosabale sarkaryavah of rss

यह भी पढ़ें: भारत का यह अंधा, आदिम चुनाव!

आरएसएस अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने एक बार फिर उनके नाम पर मुहर लगाई है। वे साल 2024 से 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे। इससे पहले होसबाले को 2021 से आरएसएस में सरकार्यवाह की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें: पुतिन जीते, समय मेहरबान!

संघ में ‘दत्ताजी’ के नाम से पुकारे जाने वाले होसबाले के फिर से सरकार्यवाह बनने का संकेत पहले ही संघ की ओर से दे दिया गया था। गौरतलब है कि आरएसएस के अब तक के करीब सौ साल के इतिहास में सात सरसंघचालक व 14 सरकार्यवाह हुए हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की चिंता में कविता की गिरफ्तारी

दत्तात्रेय होसबाले कर्नाटक के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। वे 13 वर्ष की उम्र में संघ से जुड़े थे। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद दत्तात्रेय होसबाले के नीचे छह सह सरकार्यवाह नियुक्त किए गए हैं। इनके नाम हैं- कृष्ण गोपाल, मुकुंद जी, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, अतुल लिमये और आलोक कुमार।

Exit mobile version