Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सऊदी प्रिंस भी जी-20 में नहीं आएंगे!

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बाद अब कहा जा रहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी नई दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने नहीं आएंगे। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान की मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस पाकिस्तान भी जाने वाले थे लेकिन उनका वहां का दौरा भी रद्द हो गया है।

हालांकि नौ और दस सितंबर यानी दो दिन का जी-20 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद मोहम्मद बिन सलमान 11 सितंबर को एक दिन के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। बहरहाल, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा है कि मोहम्मद बिन सलमान का पाकिस्तान दौरा स्थगित हो गया है और इसकी नई तारीखें जल्दी ही बताई जाएंगी।

गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत के दौरान बताया था कि वे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत नहीं आ पाएंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शामिल होंगे। पुतिन इससे पहले ब्रिक्स सम्मेलन के लिए भी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग नहीं गए थे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग के भी भारत आने पर संदेह बना हुआ है। गुरुवार को खबर आई थी कि जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

Exit mobile version