Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हिमाचल, उत्तराखंड में राहत नहीं

शिमला/देहरादून। उत्तर भारत के दो पहाड़ी राज्यों, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से राहत नहीं मिल रही है। पिछले तीन दिन से दोनों राज्यों में बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। इन दोनों राज्यों में बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में 80 के करीब लोगों की मौत हुई है, जिसमें 60 लोगों की मौत हिमाचल प्रदेश में हुई है। हिमाचल  में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में भी बारिश हो रही है और खबरों के मुताबिक रुद्रप्रयाग के मध्यमहेश्वर धाम में मंगलवार को दर्शन करने आए 20-25 श्रद्वालु फंस गए थे। प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओंको वहां से निकाला। उधर जोशीमठ के पास भूस्खलन में एक घर ढह गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार देर शाम की है। चमोली सहित कई इलाकों में हाईवे को नुकसान हुआ है, जिससे यातायात पूरी तरह से बंद है। बताया जा रहा है कि साढ़े नौ सौ से ज्यादा सड़कें बंद हैं।

Exit mobile version