Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दक्षिणी गाजा भी खाली कराएगा इजराइल

तेल अवीव। हमास के हमले के बाद इजराइल की सेना अभी तक उत्तरी गाजा पर हमले कर रही है और इलाके को खाली करा रही है लेकिन अब इजराइल ने दक्षिणी गाजा भी खाली कराने का ऐलान किया है। इजराइल डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने दक्षिणी गाजा में अरबी में लिखे पर्चे गिराए हैं, जिनमें लोगों से इलाका खाली करने को कहा गया है। इसी तरह उत्तरी गाजा में जमीनी कार्रवाई शुरू करने से पहले इजराइल ने विमान से पर्चे गिराए थे। गौरतलब है कि उत्तरी गाजा से निकल कर काफी लोग दक्षिणी गाजा में पहुंचे हैं।

इस बीच इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा के बंदरगाह को भी अपने कब्जे में ले लिया है। वहां भी कई सुरंगे मिली हैं, जिन्हें आईडीएफ ने तबाह कर दिया है। इजराइली सेना ने बताया है कि इस इलाके में हमास के नौसेना कमांडो तैयार किए जा रहे थे। बहरहाल, ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में अरबी भाषा में लिखे पर्चे गिराए हैं। पर्चों पर लिखा है कि जो भी हमास के नेताओं या उनके कमांड सेंटर के आसपास मौजूद है वो अपनी जान जोखिम में डाल रहा है।

यह भी खबर है कि इजरायल के सैनिकों ने गाजा में हमास के सर्वोच्च कमांडर इस्माइल हानिया के घर पर हमला किया है। आईडीएफ ने गुरुवार को लड़ाकू विमानों के जरिए एक घर पर बमबारी का वीडियो शेयर किया। सेना का दावा है कि यह घर इस्माइल हानिया का है। इस्माइल हनिया हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो का चीफ है, वह गाजा पर शासन कर रहे इस संगठन के सर्वोच्च रैंकिंग वाले अधिकारियों में से एक है। कई देश उसे हमास का चीफ मानते हैं। गौरतलब है कि सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के बाद जवाबी हमले में इजराइल ने उत्तरी गाजा को लगभग पूरी तरह से तबाह कर दिया है। वहां साढ़े 13 हजार लोगों के मारे जाने की खबर है।

Exit mobile version