Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

साउथ गाजा में भी घुसेगी इजराइली सेना

NABLUS, Oct. 6, 2023 (UNI/Xinhua) -- Palestinian medics transfer an injured man to a hospital in the West Bank city of Nablus, on Oct. 5, 2023. At least two Palestinians were killed and six Israeli soldiers wounded during the new round of clashes in the West Bank, Palestinian and Israeli sources said. UNI PHOTO-3F

तेल अवीव। उत्तरी गाजा के बाद अब इजराइल की सेना दक्षिण गाजा में घुसने की तैयारी कर रही है। रक्षा मंत्री येव गैलेंट ने कहा है कि इजराइल की सेना जमीनी अभियान के दूसरे चरण में है और जल्दी ही दक्षिण गाजा में घुसने वाली है। बताया जा रहा है कि दक्षिणी गाजा भी खाली कराने का अभियान शुरू हो गया है और इजराइल ने वहां रहने वालों को पश्चिम की ओर जाने को कहा है। इस बीच उत्तरी गाजा के अल शिफा अस्पताल में इजराइली सेना का अभियान चल रहा है। अस्पताल में अब भी 32 नवजातों सहित 291 मरीज हैं और 25 डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इन बच्चों की हालात बेहद गंभीर है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्लुएचओ ने कहा है कि गाजा का अल शिफा अस्पताल डेथ जोन बन चुका है। डब्लुएचओ ने बताया कि शनिवार को सैकड़ों लोगों ने अल शिफा अस्पताल खाली कर दिया। उधर, अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इजराइल, अमेरिका और हमास के बीच बंधकों को छुड़ाने के लिए जल्दी ही डील होने वाली है। इस बीच भारत ने गाजा के लिए 32 टन राहत सामग्री भेजी है। मिस्र के रास्ते इसे गाजा तक पहुंचाया जाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कतर के जरिए हो रहे इस समझौते के तहत बंधकों को छोड़ने के बदले पांच दिन का सीजफायर हो सकता है। वहीं व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल कोई डील नहीं हुई है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल पर जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से लगातार दबाव बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा- गाजा और उसके बाहर मौजूद हमास के लोग हमारे लिए जिंदा लाश हैं। हमास चीफ इस्माइल हानिया का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- चाहे हमास लड़ाके के हाथ में राइफल हो या चाहे उसने सूट पहन रखा हो, हमारे लिए सब एक जैसे हैं।

रक्षा मंत्री येव गैलेंट ने कहा- हम जमीनी ऑपरेशन के दूसरे स्टेज में हैं और सेना जल्दी ही साउथ गाजा में भी हमास तक पहुंच जाएगी। हमास अपनी सुरंगों, बंकर और ठिकानों को खो रहा है। हम उनके कई सीनियर कमांडरों को मार गिरा चुके हैं। उन्होंने कहा- हमास सिर्फ लड़ाई की ही भाषा जानता है। उसका इकलौता मकसद अब अपनी जान बचाना है। हम अपने बंधकों को भी जल्दी छुड़ा लेंगे। गौरतलब है कि इजराइल में बंधकों को छुड़ाने की मांग तेज हो गई है और करीब 30 हजार लोगों ने तेल अवीव में नेतन्याहू के ऑफिस को घेर लिया। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक आईडीएफ गाजा पट्टी के जबालिया और जैतूम इलाके तक पहुंच चुकी है।

Exit mobile version