Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गाजा पर परमाणु बम गिरा दे: इजराइली मंत्री

तेल अवीव। इजराइल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुई जंग के 30वें दिन रविवार को इजराइली हेरिटेज मिनिस्टर अमीचाई एलियाहू ने कहा- हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर परमाणु बम गिरा देना चाहिए। वहां कोई भी मासूम नहीं है। इस बयान के बाद मंत्री को बरखास्त कर दिया गया है। इस बीच ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ ने एक रिपोर्ट में बताया है कि जंग में अब तक 346 इजराइली सैनिकों की मौत हुई है।

दूसरी ओर इजराइल ने तमाम अंतरराष्ट्रीय अपीलों के बावजूद गाजा पर हमले कम नहीं किए हैं। इजराइल ने गाजा की अल-अजहर यूनिवर्सिटी पर हमला किया है। इससे पहले शनिवार रात हमास ने सेंट्रल इजराइल पर कई रॉकेट दागे। इजराइल की सेना ने दावा किया है कि उसने आयरन डोम की मदद से मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर दिया। हमले में किसी को भी नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।

इस बीच, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि उनकी सेना हमास के गाजा चीफ याह्या सिनवार को मिटा देंगे। उन्होंने कहा- हमास की कोई सीमा नहीं है। सात अक्टूबर को जो हुआ उससे ये पता चलता है कि हमास किसी भी हद तक जा सकता है। इसके लिए उसके नेता जिम्मेदार हैं। जब ये जंग खत्म होगी तब गाजा में कोई हमास नहीं होगा।

Exit mobile version