Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हमले के बीच वेस्ट बैंक पहुंचे ब्लिंकेन

तेल अवीव। इजराइल पर हमास के हमले के 30वें दिन रविवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन अचानक पश्चिम एशिया के दौरे पर पहुंचे। हमास पर इजराइल के हवाई हमले और गाजा में इजराइली सेना की जमीनी कार्रवाई के बीच ब्लिंकेन ने रविवार को वेस्ट बैंक में फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। सात अक्टूबर को हुए हमास के हमले के बाद ब्लिंकेन का यह दूसरा दौरा था। हालांकि वे पहली बार वेस्ट बैंक गए।

बिना किसी पूर्व घोषणा के ब्लिंकन ने कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद गाड़ियों से वेस्ट बैंक की यात्रा की। उनके वेस्ट बैंक पहुंचने से कुछ ही घंटे पहले इजराइली लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में एक शरणार्थी शिविर पर हमला किया था, जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। गाजा पट्टी में इजराइली सैनिकों की जमीनी कार्रवाई भी चल रही है। सात अक्टूबर से लेकर अभी तक के युद्ध में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

बहरहाल, अमेरिकी विदेश विभाग ने ब्लिंकेन की यात्रा की गोपनीयता बनाए रखी और तब तक इस यात्रा की पुष्टि नहीं की, जब तक वे वेस्ट बैंक से निकल नहीं गए। वेस्ट बैंक में ब्लिंकेन और महमूद अब्बास की मुलाकात हुई। कैमरे के सामने दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया लेकिन बैठक के बाद कोई साझा बयान जारी नहीं किया गया। बाद में अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि ब्लिंकेन ने गाजा में जीवन रक्षक मानवीय सहायता की आपूर्ति और जरूरी सेवाएं बहाल करने के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता दोहराई और स्पष्ट किया कि फिलस्तीनियों को जबरन विस्थापित नहीं किया जाना चाहिए।

बताया जा रहा है कि फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने तत्काल युद्धविराम की घोषणा करने और गाजा मे मानवीय मदद पहुंचाने की मांग की। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मिलर ने कहा कि ब्लिंकेन और महमूद अब्बास ने वेस्ट बैंक में शांति और स्थायित्व बहाल करने के प्रयासों पर चर्चा की, जिनमें फिलस्तीनियों के विरूद्ध चरमपंथी हिंसा रोकना और ऐसा करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना शामिल है।

Exit mobile version