Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उद्धव, शरद, कांग्रेस साथ रहेंगे

मुंबई। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी में तकरार होने और गठबंधन टूटने की अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को अघाड़ी के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि गठबंधन बना रहेगा और तीनों पार्टियां मिल कर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। इससे पहले एनसीपी के संस्थापक शरद पवार कह चुके हैं कि तीन से चार महीने में महाराष्ट्र में सत्ता बदल जाएगी। शनिवार को महाविकास अघाड़ी के नेताओं की एक अहम बैठक हुई, जिसमें शिव सेना के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकसभा में मिली जीत तो शुरुआत है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र यानी एमवीए विधानसभा का चुनाव साथ लड़ेगी।

उद्धव ठाकरे ने कहा- लोकसभा चुनाव की जीत एमवीए के लिए अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है। हम सभी दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे। मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में हुई इस बैठक में एनसीपी के नेता शरद पवार और कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण शामिल हुए। इस दौरान महाराष्ट्र की जनता को लोकसभा चुनाव में 31 सीटें जिताने पर धन्यवाद दिया गया। गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 31 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा गठबंधन को 17 सीटें मिली हैं। विधानसभा की 288 सीटों पर अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं।

राज्य में फिलहाल शिवसेना शिंदे गुट, भाजपा और एनसीपी अजित पवार गुट की सरकार है। अक्टूबर में संभावित विधानसभा चुनाव में एमवीए लोकसभा चुनाव की सफलता दोहराना चाहती है। बहरहाल, शनिवार को हुई बैठक में उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा- यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी। जल्दी ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। यह सरकार मोदी सरकार थी और अब यह एनडीए सरकार बन गई है। अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है।

कांग्रेस की ओर से बैठक में शामिल पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- यह प्रेस कांफ्रेंस जनता का आभार व्यक्त करने के लिए है। महाराष्ट्र की जनता ने हमें जिताया है। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार महाराष्ट्र के ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता आज मिले। हम सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। चव्हाण ने कहा- मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से लोगों ने लोकसभा चुनाव में हमें वोट दिया, विधानसभा चुनाव में भी हमें वैसा ही प्यार मिलेगा और अब महाराष्ट्र में भी सत्ता परिवर्तन होगा। बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया और कहा कि एमवीए के अनुकूल माहौल बनाने के लिए उनको धन्यवाद।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने की चर्चा चल रही थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 13 सीट जीतने के बादा किया किया था विधानसभा चुनाव में कांग्रेस डेढ़ सौ सीटों पर लड़ेगी। इस बीच विधान परिषद के चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट ने बिना किसी से बात किए चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। इससे नाराज पटोले ने उद्धव से मिलने का समय मांगा था लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी मुलाकात नहीं हुई।

Exit mobile version