Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खड़गे ने मोदी को दिया जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बरसों से लगाए जा रहे कई आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी पूछते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या किया। हमने इतने सालों तक लोकतंत्र और संविधान को बचाकर रखा, तभी आज आप प्रधानमंत्री बन पाए हैं। मोदी सरकार पर हमला करते हुए खड़गे ने कहा- इनके राज में अगर कोई कुछ बोलता है तो उसे जेल में डाल देते हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 15 अगस्त को लाल किले के समारोह में शामिल नहीं हुए थे।

गुरुवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में महिला कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्षों और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए खड़गे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। उन्होंने विदेशों में जमा काला धन वापस लाकर देश के नागरिकों को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपने वादे भी पूरे नहीं किए।

खड़गे ने सवालिया लहजे में कहा- देश का प्रधानमंत्री ऐसा झूठा होता है क्या? देश का प्रधानमंत्री बेईमान कैसे हो सकता हैं? वे किसी को झूठा वादा नहीं करते हैं। नेहरू-गांधी परिवार की तारीफ करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- इंदिरा जी और राजीव जी ने देश को एकजुट रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं ने देश के लिए अपनी जान दी। बीजेपी के पास कौन सा ऐसा नेता है? हम इस देश के लिए अपना योगदान दे रहे हैं, हम अपने लिए यहां नहीं आए हैं।

मणिपुर में तीन महीने से ज्यादा समय से चल रही हिंसा का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि मणिपुर अभी भी बारूद के ढेर पर बैठा है, लेकिन ये सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है। खड़गे ने राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा का जिक्र करते हुए कहा- राहुल गांधी उस समय सांसद भी नहीं थे, फिर भी वे मणिपुर गए, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं गए। वहां लोग मर रहे हैं, लेकिन वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। हमने प्रधानमंत्री मोदी से सदन में मणिपुर पर चर्चा की मांग की, लेकिन वे नहीं आ रहे थे। वे तब आए जब हमने अविश्वास प्रस्ताव रखा। ऐसे लोग देश की क्या हिफाजत करेंगे? देश के लिए क्या बलिदान देंगे?

Exit mobile version