नड्डा क्यों बार बार खड़गे से लड़ रहे हैं?
राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मानसून सत्र में लगातार टकराव हो रहा है। सत्र शुरू होने के साथ ही दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। ध्यान रहे 21 जुलाई को यानी सत्र के पहले दिन भी दोनों के बीच खूब गरमागरम बहस हुई थी। बहस यहां तक पहुंच गई थी कि जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर चिल्लाते हुए कहा कि उनकी कही कोई बात रिकॉर्ड में नहीं जाएगी। हालांकि यह तय करना आसन का काम होता है। लेकिन आसन पर बैठे सभापति जगदीप धनखड़ चुप थे और नड्डा ने कहा कि...