Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वेस्ट बैंक में मस्जिद पर हमला

तेल अवीव। इजराइल ने रविवार को वेस्ट बैंक पर बड़ा हमला किया। बताया जा रहा है कि वेस्ट बैंक की एक मस्जिद पर इजराइल ने हमला किया है, जहां आतंकवादी आगे के हमले की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद इजराइल ने वेस्ट बैंक के जेनिन में एक मस्जिद पर हवाई हमला कर हमास और इस्लामिक जिहाद के आतंकवादियों को मार गिराया। बताया गया है कि ये आतंकवादी किसी हमले की प्लानिंग कर रहे थे।

इजरायली सेना ने यह हमला वेस्ट बैंक के जेनिन शहर की अल-अंसार मस्जिद पर किया है। इसके बारे में जानकारी देते हुए इजरायली सेना ने कहा कि आतंकवादी गुट इस मस्जिद का इस्तेमाल हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए एक कमांड सेंटर के रूप में कर रहा था। सेना ने हमले में मारे गए लोगों की संख्या या पहचान नहीं बताई लेकिन इतना कहा कि आतंकवादियों के एक समूह को निष्प्रभावी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि सात अक्टूबर को हमास के हमले के बदले जवाबी कार्रवाई में इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में कई लोगों की हत्या कर दी है। हमास के आतंकवादियों ने इजरायल में हमला कर 14 सौ से ज्यादा लोगों को मार डाला। मरने वालों में ज्यादातर आम नागरिक शामिल थे, जिनको हमास के आतंकियों ने गोली मार दी या फिर जलाया या काट दिया। दूसरी ओर हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी पर भारी बमबारी कर 43 सौ से ज्यादा लोगों को मार दिया है, जिनमें ज्यादातर नागरिक शामिल थे। इनके अलावा हमास के डेढ़ हजार लड़ाके भी मारे गए हैं।

Exit mobile version