Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एनटीए ने यूजीसी-नेट परीक्षा की नई तारीख घोषित की

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एनसीईटी, संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट (UGC-NET) और यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। इससे पहले, अपरिहार्य परिस्थितियों का हवाला देते हुए इन परीक्षाओं को स्थगित या रद्द कर दिया गया था। जून की यूजीसी-नेट परीक्षा (UGC-NET Exam) पहले 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन अगले ही दिन रद्द कर दी गई थी। एनटीए ने शुक्रवार रात जारी एक अधिसूचना में घोषणा की कि एनसीईटी 2024 का आयोजन अब 10 जुलाई को किया जाएगा। 

इसी प्रकार, संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 25-27 जुलाई को जबकि यूजीसी-नेट जून 2024 चक्र की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। एनटीए की अधिसूचना में उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए www.nta.ac.in पर जाने का सुझाव दिया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2024 अपने वास्तविक कार्यक्रम के अनुसार 6 जुलाई को ही आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोलकाता के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

भारतीय खाद्य पदार्थों को सबसे खराब रेटिंग में सूचीबद्ध करने के लिए ऑनलाइन गाइड की आलोचना

Exit mobile version