नीट यूजी में किसी को सौ फीसदी अंक नहीं
यह कमाल सिर्फ भारत में हो सकता है और वह भी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ही कर सकती है। इस साल मेडिकल दाखिले के लिए हुई नीट यूजी की परीक्षा में किसी को भी सौ फीसदी अंक हासिल नहीं हुए। सौ फीसदी का मतलब होता है कि 720 अंक की परीक्षा में 720 अंक हासिल होना। इस साल किसी छात्र को सात सौ अंक भी नहीं मिले हैं। सोचें, सारी प्रतिभाएं कहां चली गईं? पिछले साल यानी नीट यूजी 2024 की परीक्षा में 67 छात्रों को सौ फीसदी यानी 720 अंक आ गए...