Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शपथ से पहले मोदी ने बताया अपना एजेंडा

PM Modi

नई दिल्ली। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने सबी संभावित मंत्रियों के साथ एक बैठक की और उन्हें अपने तीसरी सरकार के कामकाज का एजेंडा बताया। रविवार की सुबह साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पर मोदी के तीसरे मंत्रिमंडल के संभावित मंत्रियों की बैठक हुई। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने सरकार के विजन के बारे में बात की और नेताओं को पहले एक सौ दिन के रोडमैप के बारे में बताया।

मोदी ने संभावित मंत्रियों से कहा कि इस रोडमैप को लागू करना है और लंबित योजनाओं को भी पूरा करना है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने अधिकारियों को एक सौ दिन का एजेंडा तैयार करने को कहा था। इसके बाद सातवें चरण का मतदान खत्म होने और एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद भी उन्होंने सौ दिन के एजेंडे को लेकर बैठक की थी। इसके बारे में संभावित मंत्रियों को बताते हुए रविवार को नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिसे जो विभाग मिलेगा, उसके कामों को जल्दी से जल्दी पूरा करना होगा। उन्होंने सभी संभावित मंत्रियों से अपने लक्ष्य पर ध्यान रखने को कहा था। प्रधानमंत्री आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर  हुई इस बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल, शिवराज सिंह चौहान सहित 63 नेता शामिल हुए थे।

Exit mobile version