Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इटली से भारत लौटे पीएम मोदी, टेक्नोलॉजी और AI पर दिया जोर

modi (7)

पीएम नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मलेन खत्म होने के बाद इटली से भारत लौट आए हैं। पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे को उपयोगी बताया और गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए इटली की जनता और सरकार का आभार जताया।

इटली (Italy) के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन (G7 summit) के आउटरीच सेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने टेक्नोलॉजी में एकाधिकार को समाप्त करने का आह्वान किया और कहा कि समावेशी समाज की नींव रखने के लिए इसे रचनात्मक बनाया जाना चाहिए।

पीएम मोदी (PM Modi) ने टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर ऑल का मंत्र दिया। मोदी ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले पहले कुछ देशों में से एक है।

यह भी पढ़ें :-

संग्राम सत्रहवें दिन में आ पहुंचा है

मोदी पर संघ का ‘घमंडी’ ठप्पा!

Exit mobile version