Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

छिंदवाड़ा में कमल नाथ के घर पहुंची पुलिस

Kamal Nath

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। किसी जांच के सिलसिले में पुलिस छिंदवाड़ा में शिकारपुरा स्थित उनके घर पहुंची है। बताया जा रहा है कि पुलिस (Police) उनके घर पूछताछ के लिए पहुंची है, लेकिन किस मामले में, ये नहीं बताया गया है। Kamal Nath

बता दें कि कांग्रेस (Congress) ने कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ (Nakul Nath) को छिंदवाड़ा से फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू (Vivek Bunty Sahu) ने कमल नाथ के खिलाफ कोई शिकायत की थी। बीजेपी की नजर इस सीट पर है। मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता यहां चुनाव प्रचार करने पहुंच चुके हैं। मंगलवार को अमित शाह (Amit Shah) का यहां पर विशाल रोड शो होना है। बता दें कि छिंदवाड़ा में पहले चरण में ही मतदान 19 अप्रैल को है।

यह भी पढ़ें:

यूपी में खानदानी सीट बचाना हुआ मुश्किल: पीएम मोदी

इजराइल पर ईरान का हमला

Exit mobile version