Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नेतन्याहू ने पुतिन से कहा, जंग नहीं रोकेंगे

तेल अवीव। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है। दोनों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत को लेकर नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि नेतन्याहू ने रूस के राष्ट्रपति के साथ बातचीत में सात अक्टूबर को हुई घटना और उसके बाद इजरायल द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया।

इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया में लिखा- प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि इजराइल पर क्रूर और घृणित हत्यारों द्वारा हमला किया गया था, वह दृढ़ और एकजुट होकर किया गया हमला था। हमारा देश तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि वह हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट नहीं कर देता। इसमें आगे लिखा गया है कि पीएम नेतन्याहू ने रूसी राष्ट्रपति से कहा कि इजरायली सेना तब तक पीछे नहीं हटेगी जब तक वे हमास को खत्म नहीं कर देते।

उधर रूस के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बातचीच में गाजा पट्टी में हिंसा को और बढ़ने से रोकने के लिए रूस द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। मॉस्को ने कहा कि बातचीत इजरायल-फिलस्तीनी संघर्ष के बढ़ने से उत्पन्न संकट की स्थिति पर केंद्रित थी। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा है कि इजरायली पक्ष को फिलस्तीन, मिस्र, ईरान और सीरिया के नेताओं के साथ आज हुए टेलीफोन पत्राचार के आवश्यक बिंदुओं के बारे में विशेष रूप से सूचित किया गया था। ‘द मॉस्को टाइम्स’ के अनुसार, क्रेमलिन ने कहा, रूसी राष्ट्रपति ने मृत इजरायलियों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना भी व्यक्त की।

Exit mobile version