Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी का वादा याद दिला कर राहुल ने साधा निशाना

कोहिमा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के चौथे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। नगालैंड में अपनी यात्रा के दूसरे दिन राहुल ने सुबह नौ बजे नगालैंड के वीकेटाउन, झुनहाबोटो से यात्रा की शुरुआत की। इसके आगे मोकोकचुंग में उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वाद दिलाते हुए कहा- मैं शर्मिंदा हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने नौ साल पहले नगालैंड के लोगों से नगा संधि को लेकर एक वादा किया था, लेकिन इसे लेकर कुछ नहीं किया। अगर आपके पास किसी चीज का हल नहीं है, तो आपको झूठ नहीं बोलना चाहिए।

राहुल ने कहा- मैंने नगालैंड के गांव के लोगों के साथ चाय पी। एक बच्ची ने मुझसे पूछा कि इस यात्रा के पीछे मकसद क्या है? तो मैंने उसे बताया कि इस यात्रा का मकसद है उसकी बात सुनना। ये समझना कि नगालैंड के लोग क्या महसूस करते हैं और कैसे जिंदगी जीते हैं। इसके बाद यात्रा चुचुयिम्बेंग गांव में सुबह के विश्राम के लिए रुकी। दोपहर ढाई बजे वहां से यात्रा आगे बढ़ी और शाम साढ़े चार बजे मेरांगकोंग पहुंची। वहां राहुल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वे तुली पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम किया।

गुरुवार को राहुल गांधी की यात्रा असम में प्रवेश करेगी। वहां से वे पूर्वोत्तर के दो और राज्यों- अरुणाचल प्रदेश और मेघालय जाएंगे। उसके बाद उनकी यात्रा पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी। इससे पहले यात्रा के तीसरे दिन राजधानी कोहिमा में लोगों को संबोधित करने हुए राहुल ने कहा था कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप छोटे राज्य हैं, आपको देश के बाकी लोगों जैसे बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए। राहुल ने वहां दूसरे विश्व युद्ध के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Exit mobile version