Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमित शाह से मिले राज ठाकरे

नई दिल्ली। शिव सेना और एनसीपी के बाद अब राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी भाजपा के साथ एनडीए में शामिल हो सकती है। कोई दो दशक पहले शिव सेना अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले राज ठाकरे की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है। करीब आधे घंटे की इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा होने की खबर है। बताया जा रहा है कि राज ठाकरे को महाराष्ट्र में मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट दी जा सकती है। raj thackeray amit shah met

यह भी पढ़ें: ऐसे कराएंगे एक साथ चुनाव!

इससे पहले दिल्ली में सुबह भाजपा महासचिव विनोद तावड़े खुद राज ठाकरे से मिलने होटल पहुंचे। कुछ देर बाद दोनों नेता वहां से बाहर निकले और अमित शाह के घर के लिए रवाना हो गए। आधे घंटे की मुलाकात के बाद राज ठाकरे वापस होटल चले गए। बताया जा रहा है कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने तीन लोकसभा सीटें मांगी हैं, जिनमें से दो सीट दक्षिण मुंबई और नासिक या शिरडी है। ये तीनों सीटें एकनाथ शिंदे गुट के पास हैं। raj thackeray amit shah met

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू न मानेंगे, न समझेंगे!

इस बीच महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को खुला ऑफर दिया है। उन्होंने कहा- राज ठाकरे बड़े नेता हैं। वे थोड़ा विचार करें। आज बीजेपी को जरूरत है, इसलिए वह उन्हें अहमियत दे रही है, जब जरूरत नहीं होगी, तब दरकिनार कर देगी। इसलिए हम चाहते हैं कि उन्हें महाविकास अघाड़ी के साथ आने पर सोचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: चौटाला परिवार जाट वोट बंटवाएंगा

Exit mobile version