Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गहलोत ने गिनाई सात गारंटी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की सात गारंटियों का ऐलान किया है। इससे पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में पांच गारंटी दी थी लेकिन गहलोत की सरकार सात गारंटी दे रही है। इसमें से दो गारंटी पिछले दिनों झुंझुनू की सभा में प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में दी गई थी। इसके बाद शुक्रवार को गहलोत ने पांच और गारंटियों की घोषणा की। उन्होंने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस करके इसका ऐलान किया।

अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी सरकार बनी तो छात्रों के लिए अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा की गारंटी होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कॉलेजों के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए सरकार मुफ्त में लैपटॉप देगी। गहलोत ने आपदा राहत के तहत हर परिवार को 15 लाख बीमा की गारंटी, सरकारी अधिकारियों के लिए पुराने पेंशन कानून की गारंटी और किसानों से दो रुपए प्रति किलो गाय का गोबर खरीदने की गांरटी दी।

गहलोत ने कहा कि पार्टी की ओर से घोषित सात गांरटियों के लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश की सभी विधानसभा में शिविर लगाए जाएंगे। उनहोंने कहा- कांग्रेस वादे करती भी है निभाती भी है, कांग्रेस का मतलब विकास है। हमनें प्रियंका गांधी के दौरे पर जो दो गारंटी दी, उसकी घर घर में चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि प्रियंका की सभा में गहलोत ने गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के तहत प्रदेश के सभी परिवारों की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए देने का ऐलान किया था। इसके अलावा गहलोत ने झुंझुनू में यह भी ऐलान किया था कि उनकी सरकार सत्ता में लौटी तो प्रदेश के एक करोड़ से अधिक परिवारों को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।

Exit mobile version