Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस की विजयभेरी यात्रा में शामिल हुए राहुल

हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेलंगाना में पार्टी का प्रचार किया। राहुल ने तीन दिन की यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को कांग्रेस की विजयभेरी यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा के समापन पर राहुल ने एक जनसभा को संबोधित किया और केंद्र व राज्य सरकार दोनों पर हमला किया। राहुल गांधी ने ऐलान किया कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनी तो जाति आधारित गणना करवाएगी।

राहुल ने कहा- दुकानदारों की जेब से जीएसटी निकलती है और अडानी जी की जेब में चली जाती है। ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए। इसलिए जातिगत जनगणना जरूरी है, उससे पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है और किसके पास हिंदुस्तान का कितना धन है। उन्होंने कहा- जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं और किसकी कितनी भागीदारी है। ये देश के एक्स-रे जैसा है और इससे यह भी मालूम होगा कि देश का धन कैसे बांटा जा रहा है।

राहुल ने गुरुवार को एक दूसरी जनसभा में भी हिस्सा लिया, जहां उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा- भाजपा के सामने खड़ा हूं। इसलिए मेरी सांसदी और घर छीन लिया गया और मेरे ऊपर 24 केस किए गए। राहुल ने तेलंगाना से केसीआर और केंद्र से भाजपा सरकार को हटाने की बात कही। उन्होंने भाजपा और के चंद्रशेखर राव की मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कहा- देश में बीजेपी विपक्ष के नेताओं के पीछे सीबीआई, ईडी, आईटी लगाती है। बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए उन पर केस डालती है। लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई जांच क्यों नहीं होती? ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी और बीआरएस एक हैं। बीजेपी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री मिले हुए हैं।

Exit mobile version