Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इस साल सामान्य रहेगा मानसून

बर्फबारी

weather update

नई दिल्ली। मौसम की भविष्याणी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने मानसून की पहली भविष्यवाणी जारी कर दी है। उसने मंगलवार को बताया कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। उसकी भविष्यवाणी के मुताबिक जून से सितंबर तक चार महीने में औसत या सामान्य बारिश होगी। गौरतलब है कि मौसम विभाग 96 से 104 फीसदी के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। मानसून आमतौर पर एक जून के आसपास केरल के रास्ते आता है।

मौसम विभाग ने इस साल के लिए मानसून की भविष्यवाणी अब तक जारी नहीं की है। आमतौर पर निजी एजेंसी की भविष्यवाणी पहले आती है। उसके बाद मौसम विभाग का अनुमान आता है। बहरहाल, स्काईमेट ने बताया है कि इस साल ज्यादातर राज्यों में अच्छी बारिश होगी। अच्छी बारिश वाले राज्यों की संख्या 23 बताई गई है। इसमें उत्तर भारत के सभी राज्य शामिल हैं। पूर्वी भारत के चार राज्यों- बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कम बारिश का अनुमान है। पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है। स्काईमेट ने कहा है कि मानसून शुरू में अल नीनो की वजह से सुस्त रह सकता है लेकिन बाद में यह सामान्य हो जाएगा।

Exit mobile version