Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खड़गे ने ओबीसी आरक्षण की बात उठाई

नई दिल्ली। महिला आरक्षण विधेयक को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर विवाद हो गया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच इस पर बहस हुई। खड़गे ने इस विधेयक में अन्य पिछड़ी जातियों यानी ओबीसी को शामिल नहीं किए जाने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने इसे पिछड़ों के साथ अन्याय बताया। उनके बयान के बाद सदन में हंगामा होने लगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनका ये बयान बिल्कुल सतही है। वहीं केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी और कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को महिलाओं के प्रति विकृत सोच का सूचक बताया।

Exit mobile version