Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ट्रंप और जेलेंस्की आज मिलेंगे

खनिज

नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने जा रहे हैं। सोमवार को उनकी ट्रंप से मुलाकात होगी। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पिछली मुलाकात के दौरान ट्रंप और जेलेंस्की में काफी नोकझोंक हुई थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। उस मीटिंग में उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भी मौजूद थे और जेलेंस्की की उनके साथ भी झड़प हुई थी। इस बार जेलेंस्की अकेले ट्रंप से मिलने नहीं जा रहे हैं। जेलेंस्की के साथ दो यूरोपीय नेता भी ट्रंप से मिलेंगे।

गौरतलब है कि ट्रंप ने भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार को आधी रात के बाद एक बजे के करीब अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। करीब तीन घंटे की इस बातचीत में कोई समझौता नहीं हुआ और न रूस व यूक्रेन का युद्ध रोकने पर सहमति बनी। हालांकि उस मुलाकात के 24 घंटे बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया में यह पोस्ट करके सस्पेंस बढ़ा दिया है कि, ‘रूस को लेकर बड़ी प्रगति, नजर बनाए रखिए’।

बहरहाल, राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद वॉशिंगटन लौटते हुए ट्रंप ने जेलेंस्की से टेलीफोन पर करीब डेढ़ घंटे बात की। इस बातचीत में यूरोपीय नेताओं को भी जोड़ा गया। बताया जा रहा है कि जेलेंस्की ने अपनी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता से समझौता नहीं करने की शर्त रखी है। इस बारे में ट्रंप से सोमवार को उनकी बात होगी। उनके साथ फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंटर स्टब और नाटो के सचिव मार्क रट भी ट्रंप से मिलेंगे। इन दोनों से ट्रंप के रिश्ते काफी अच्छे हैं।

Exit mobile version