नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच स्थायी शांति बहाली के लिए मिस्र के शर्म अल-शेख में हुए शांति सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी शांति की भी बात कही। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में यह बात कही। गौरतलब है कि शरीफ शांति सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे, जबकि भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह इसमें शामिल हुए।
शांति सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान अब मिल जुलकर रहेंगे। इस दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ भी देखा और सवालिया लहजे में कहा, ‘ऐसा है न’? इस सवाल के बाद खुद ट्रंप और मंच पर मौजूद दूसरे नेता हंसने लगे। इस दौरान ट्रंप ने भारत को महान देश कहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्हें अच्छा दोस्त बताया।
ट्रंप ने कहा, ‘भारत एक महान देश है, उसके शीर्ष पर मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, जिन्होंने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान अब अच्छे से साथ रहेंगे’। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिन का एक युद्ध हुआ था। ट्रंप उस युद्ध को रूकवाने का दावा करते हैं। मिस्र में हुए सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध रुकवाने के दावे का समर्थन किया।
शहबाज शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप वास्तव में शांति पुरुष हैं, उनके प्रयासों के बाद शांति स्थापित हुई है। उन्होंने न सिर्फ भारत और पाकिस्तान की जंग रुकवाई बल्कि दुनिया में आठ युद्धविराम कराए। ट्रंप ने अपने भाषण के बीच में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से भाषण कराया और उनके भाषण को शानदार बताया। अपने भाषण में शरीफ लगातार ट्रंप की तारीफ करते रहे।
