Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ट्रंप ने ईरान को बड़े हमले की चेतावनी दी

Washington, DC, Feb 13 (ANI): US President Donald Trump speaks during a joint press statement with Prime Minister Narendra Modi after their meeting at the White House, in Washington, DC on Thursday. (Reuters/ANI)

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि ईरान परमाणु समझौता कर ले वरना और बड़ा हमला झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ईरान ने परमाणु समझौता नहीं की इसलिए उस पर हमला हुआ। उन्होंने कहा कि सब कुछ खत्म होने से पहले ईरान को यह समझौता कर लेना चाहिए। ट्रंप ने कहा कि वे यह समझौता करने के लिए ईऱान को एक और मौका दे रहे हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ईरान पर इजराइल का हमला ‘बहुत शानदार’ था। उन्होंने कहा कि ईरान को एक मौका दिया गया था, लेकिन उसने उसका फायदा नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि ईरान को बहुत जोरदार झटका मिला है लेकिन अभी और भी बहुत कुछ होना बाकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि, ‘उन्होंने ईरान को परमाणु समझौते पर सहमति के लिए 60 दिन का समय दिया था। उन्हें ऐसा करना चाहिए था! आज 61वां दिन है। मैंने उन्हें बताया था कि क्या करना है, लेकिन वे नाकाम रहे। अब शायद उनके पास दूसरा मौका है’!

Exit mobile version