Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रूस के 40 विमान तबाह करने का दावा

यूक्रेन

नई दिल्ली। यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के चार हवाईअड्डों को निशाना बनाया है और उसके 40 विमानों को नष्ट कर दिया है। अगर यह दावा सही है तो यह पिछले तीन साल से चल रहे युद्ध में रूस पर यूक्रेन की ओर से किया गया सबसे बड़ा हमला है। यूक्रेन की वेबसाइट ‘कीव इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन ने ड्रोन से रविवार को दो रूसी हवाईअड्डों ओलेन्या और बेलाया को निशाना बनाया गया। इसका दावा है कि इस हमले में ए-50, टीयू-95 और टीयू-22 जैसे बमबारी करने वाले विमान तबाह हो गए।

इस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी एसबीयू ने इस हमले को अंजाम दिया, जिसमें एफपीवी ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया। एसबीयू के एक अधिकारी ने कहा है कि यह हमला उन्होंने खुद के बचाव में किया है, क्योंकि ये रूसी विमान अक्सर यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाते हैं। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, नुकसान की लागत दो अरब डॉलर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है। यह हमला रूस के लिए इसलिए भी चिंता की बात है क्योंकि उसका बेलाया एयरबेस यूक्रेनी सीमा से करीब चार हजार किलोमीटर दूर है, जबकि ओलेन्या एयरबेस करीब 18 सौ किलोमीटर दूर हैं।

यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला

रूस की सीमा में इतने अंदर तक जाकर अगर यूक्रेन के ड्रोन्स ने उसके विमान मार गिराए हैं तो यह बहुत बड़ी बात है। दावा किया जा रहा है कि रूस का ए-50 विमान बहुत ही खास हैं, और रूस के पास ऐसे सिर्फ 10 विमान हैं। एक विमान की कीमत करीब तीन हजार करोड़ रुपए बताई जाती है।

हालांकि बाकी जिन विमानों को मार गिराने का दावा किया जा रहा है वे पुराने बमवर्षक विमान हैं। फिर भी इन्हें रूस की वायु सेना के सबसे ताकतवर हथियारों में गिना जाता है। यूक्रेन का कहना है कि उन्होंने यह हमला इसलिए किया ताकि रूस की बमबारी रुक सके, क्योंकि लगभग हर रात रूसी विमान यूक्रेनी शहरों पर हमला करते हैं। यूक्रेन के इस हमले के बाद माना जा रहा है कि रूस भी बड़ा पलटवार करेगा।

Also Read:  ईरान परमाणु बम बनाने के करीब!

Pic Credit: ANI

Exit mobile version