नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानी आईएईए ने दावा किया है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब पहुंच गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ की परमाणु निगरानी संस्था, आईएईए ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ईरान ने मिलिट्री ग्रेड के यूरेनियम का स्टॉक बढ़ा दिया है। मिलिट्री ग्रेड यूरेनियन का मतलब होता है 60 फीसदी तक शुद्ध यूरेनियम। इसका स्टॉक बढ़ाने का मतलब है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब है। एजेंसी ने ईरान से सहयोग बढ़ाने और अपनी नीति में बदलाव की अपील की है।
आईएईए की रिपोर्ट की टाइमिंग बहुत अहम है। गौरतलब है कि इस समय अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते को फिर से शुरू करने की कोशिशें चल रही हैं। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत हो रही है। इस बीच आई रिपोर्ट से बातचीत पर असर पड़ेगा। हालांकि ईरान ने आईएईए की रिपोर्ट को खारिज किया है इसकी रिपोर्ट अविश्वसनीय स्रोतों पर आधारित है और खास मकसद से बनाई गई है।
ईरान का परमाणु हथियार खतरा
दूसरी ओर इजराइल ने कहा कि आईएईए की रिपोर्ट से पता चलता है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की पूरी तैयारी कर चुका है। इजराइल ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसे तुरंत रोकने की अपील की है। अगर ईरान परमाणु हथियार बना लेता है तो वह ऐसा करने वाला 10वां देश होगा। बहरहाल, आईएईए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 17 मई तक ईरान के पास 60 फीसदी शुद्धता वाला करीब 408.6 किलो यूरेनियम था। यह मात्रा फरवरी की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है।
ईरान के विदेश मंत्रालय और उसके परमाणु ऊर्जा संगठन ने इस रिपोर्ट को गलत और पक्षपातपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट अविश्वसनीय स्रोतों पर आधारित है और इसे राजनीतिक दबाव में तैयार किया गया है। ईरान ने यह भी कहा कि उसका परमाणु कार्यक्रम इस्लामिक सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत शांतिपूर्ण है।
Also Read: मई में 2.01 लाख का जीएसटी मिला
Pic Credit: ANI