नई दिल्ली। सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी में पिछले वित्त वर्ष में कमी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार के लिए अच्छी खबर है कि मई में जीएसटी की बम्पर वसूली हुई है। वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी के मद में सरकार को मई में 2.01 लाख करोड़ रुपए मिले हैं। सालाना आधार पर देखें तो इसमें 16.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रविवार एक जून को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले यानी मई 2024 में सरकार ने 1.73 लाख करोड़ रुपए जीएसटी जुटाए थे।
मई में जीएसटी संग्रह में बम्पर वृद्धि
हालांकि महीने दर महीने के आधार पर देखें तो मई में कमी आई है। अप्रैल 2025 में सरकार ने जीएसटी से 2.37 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। यह जीएसटी रिटर्न का रिकॉर्ड था। सालाना आधार पर इसमें 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। अप्रैल में सरकार ने कुल 27,341 करोड़ रुपए की राशि रिफंड की थी। रिफंड के बाद उसका कुल जीएसटी संग्रह 2.09 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के की तुलना में ये 9.1 फीसदी ज्यादा है।
Also Read: शाह ने ममता पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया
Pic Credit: ANI