कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। दो दिन की यात्रा पर बंगाल पहुंचे अमित शाह ने पार्टी की ओर से आयोजित विजय संकल्प कार्यक्रम मे ममता बनर्जी की सरकार पर हमला किया और कहा कि राज्य सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर और वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रही हैं। शाह ने दावा किया कि ममता ऐसा करके देश की माताओं और बहनों का अपमान कर रही हैं।
अमित शाह ने कहा, ‘राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव में मांएं और बहनें ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करने के लिए सीएम ममता और तृणमूल कांग्रेस को सबक सिखाएंगी’। दो दिन के दौरे के पहले दिन रविवार को अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में कहा, ‘जब पहलगाम आतंकी हमले में बंगाल के पर्यटक मारे गए, तब ममता बनर्जी चुप रहीं’।
अमित शाह ने ममता सरकार पर आरोप लगाए
उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुआ मुर्शिदाबाद दंगा, राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित था। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने वहां बीएसएफ की तैनाती की बात कही थी, लेकिन ममता सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया, ताकि हिंसा जारी रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हुए दंगों में तृणमूल के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। दंगों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति के लिए कानून के खिलाफ हैं। गृह मंत्री ने ये भी कहा कि ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों के लिए बंगाल की सीमाएं खोल दी हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बीएसएफ को जमीन नहीं दी है। शाह ने कहा कि तृणमूल सरकार बीएसएफ को जमीन दे दे तो सरकार घुसपैठ रोक देगी।
Also Read: पूर्वोत्तर में बारिश से बिगड़े हालात
Pic Credit: ANI