एसआईआर के खिलाफ ममता का मार्च
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ सड़क पर उतरीं। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि मंगलवार, चार नवंबर से पश्चिम बंगाल सहित देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर शुरू हुआ है। ममता बनर्जी ने इस बहाने बांग्ला अस्मिता का मुद्दा भी उठाया और कहा कि हर बांग्ला बोलने वाला बांग्लादेशी नहीं होता। बहरहाल, ममता बनर्जी के करीब चार किलोमीटर के मार्च में भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ साथ पार्टी के अनेक नेता...