कोलकाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठ रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि वे पहलगाम में मारे गए बंगाल के नागरिकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है।
ममता बनर्जी ने शनिवार को बताया कि उन्होंने पहलगाम में मारे गए बिटन अधिकारी के माता-पिता से फोन पर बात की। उनके लिए स्वास्थ्य सुविधा के तहत स्वास्थ साथी कार्ड बनवाया गया है और उन्हें हर महीने 10 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। बिटन के माता-पिता को पांच लाख रुपए और उनकी पत्नी को भी पांच लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, बेहाला और पुरुलिया के अन्य दो पीड़ितों के परिवारों को भी 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी परिवार का कोई सदस्य नौकरी करना चाहता है, तो सरकार नौकरी भी उपलब्ध कराएगी। ममता बनर्जी ने यह भी बताया कि उन्होंने उधमपुर में शहीद हुए अर्धसैनिक बल के जवान की पत्नी से भी बात की है। सरकार ने उन्हें भी 10 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। ममता ने कहा, ‘मैं जल्दी ही मुर्शिदाबाद जाकर तीन प्रभावित परिवारों से मिलूंगी और उन्हें मुआवजा सौंपूंगी। राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है’।