Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुस्लिम आरक्षण पर कर्नाटक में हंगामा

Muslim Reservation

Muslim Reservation : कर्नाटक में सरकारी खरीदे और अन्य ठेकों में मुस्लिम समाज को चार फीसदी आरक्षण देने के विधेयक पर कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को बड़ा हंगामा हुआ।

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सरकार की ओर से लाए गए बिल का विरोध किया और जमकर हंगामा किया। आर अशोक के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने आरक्षण बिल की कॉपी फाड़कर स्पीकर की ओर फेंक दी। इसके बाद स्पीकर यूटी खादर ने मार्शल बुलाकर हंगामा कर रहे विधायकों को सदन से बाहर करवा दिया। (Muslim Reservation)

इतना ही नहीं स्पीकर ने भाजपा के 18 विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया। भाजपा इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बता रही है। गौरतलब है कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकारर ने सरकारी खरीद और अन्य ठेकों में मुस्लिम समाज को चार फीसदी आरक्षण का बिल पेश किया है।

इससे पहले जब सरकार ने इस बिल को मंजूरी दी थी तब भी विरोध हुआ था लेकिन तब सरकार की ओर से कहा गया था कि सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, बल्कि दूसरे अल्पसंख्यकों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Also read: पूरा प्रदेश नफरत का मैदान!

कर्नाटक में विधायकों और मंत्रियों के वेतन में 100% बढ़ोतरी (Muslim Reservation)

बहरहाल, हंगामे के बीच राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों की सैलरी में सौ फीसदी की बढ़ोतरी का बिल पास कर दिया। वेतन बढ़ाने का विधेयक कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने पेश किया। इसके पारित होने से मुख्यमंत्री का वेतन 75 हजार रुपए से बढ़ कर डेढ़ लाख रुपए महीना हो जाएगा।

विधान परिषद के सभापति और विधानसभा अध्यक्ष का वेतन 75 हजार रुपए से बढ़ कर सवा लाख रुपए हो जाएगा। इससे एक दिन पहले 20 मार्च को सरकार ने इस कैबिनेट की बैठक में इस विधेयक को मंजूरी दी थी। (Muslim Reservation)

विधायकों के अलावा कर्नाटक सरकार के मंत्रियों के वेतन और भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। इस विधेयक के जरिए मंत्रियों का वेतन 60 हजार रुपए से बढ़ा कर सवा लाख लाख रुपए किया जाएगा। वहीं, मंत्रियों का पूरक भत्ता साढ़े चार लाख रुपए से बढ़ा कर पांच लाख रुपए हो सकता है। अभी मंत्रियों को आवास भत्ता के तौर पर एक लाख 20 हजार रुपए मिलते हैं, जो बढ़ कर दो लाख रुपया हो जाएगा।

Exit mobile version