Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेरिका राजदूत भारत पहुंचे, जयशंकर से मिले

नई दिल्ली। एरिक गार्सेटी की जगह भारत में नियुक्त हुए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर दिल्ली पहुंच गए हैं। सीनेट की मंजूरी के बाद उनकी नियुक्ति पर मुहर लगी और उसके बाद वे भारत आए। शनिवार को उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। नए अमेरिकी राजदूत गोर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बेहद खास माना जाता है। इसलिए भारत आते ही विदेश मंत्री जयशंकर से उनकी मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है।

बहरहाल, अमेरिका के नए राजदूत गोर जिस समय भारत आए हैं उस समय प्रबंधन और संसाधन उप मंत्री माइकल जे रिगास भी दिल्ली के छह दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। शनिवार को गोर से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा कीं। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘नई दिल्ली में आज अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर प्रसन्नता हुई। इस दौरान भारत-अमेरिका संबंधों और इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा हुई। उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं’।

गौरतलब है कि भारत में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में नियुक्ति के बाद सर्जियो गोर की यह पहली भारत यात्रा है। वो भारत में सबसे कम उम्र के अमेरिकी राजदूत हैं। बताया जा रहा है कि अपनी पहली यात्रा के दौरान, राजदूत गोर और उप मंत्री रिगास भारत सरकार के अपने समकक्षों से मिलकर विभिन्न दोपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस बीच अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा गया कि अमेरिका अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और एक सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ काम करना जारी रखेगा।

Exit mobile version