Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में आज 122 सीटों पर मतदान

Patna, Nov 6 (ANI): Voters wait in queues to cast their votes for the first phase of the Bihar assembly elections, in Patna on Thursday. (ANI Photo)

पटना। बिहार विधानसभा की बची हुई 122 सीटों पर मंगलवार को दूसरे और अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे। 20 जिलों की 122 सीटों पर कुल 1,302 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। कुछ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर चार बजे और कुछ केंद्रों पर पांच बजे ही मतदान समाप्त हो जाएगा। मतदान के बाद अलग अलग समूहों के एक्जिट पोल के अनुमान सामने आएंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए 45,399 बूथ बनाए गए हैं। सोमवार की शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मी ईवीएम के साथ पहुंच गए। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। गौरतलब है कि पहले चरण की 121 सीटों पर रिकॉर्ड 65 फीसदी वोटिंग हुई थी। बताया गया है कि गया जिले के इमामगंज प्रखंड के हेरहज, पथरा और केवलडीह गांव के मतदाता करीब 25 साल बाद अपने गांव में ही मतदान कर सकेंगे। 2001 में आखिरी बार वोटिंग के बाद से इन तीनों गांवों के लोग वोट नहीं डाल पा रहे थे। नक्सली गतिविधियों के कारण उनके बूथ दूसरे गांव में बनाए गए थे।

बहरहाल, दूसरे चरण की वोटिंग से पहले पूर्वी चंपारण जिले की चिरैया सीट से भाजपा के उम्मीदवार लालबाबू प्रसाद गुप्ता पर पैसे बांटने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पैसे बांटने का एक वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। इसके अलावा मोतिहारी सीट से राजद उम्मीदवार देवा गुप्ता के एक समर्थक को भी पुलिस ने तीन लाख रुपए नकद के साथ पकड़ा है।

उधर सरायरंजन के बाद सीवान में वीवीपैट की पर्चियां फेंकी हुई मिली हैं। सीवान में पहले चरण में मतदान हुआ था। मतदान के चौथे दिन सोमवार को एक खाली प्लॉट में बड़ी संख्या में वीवीपैट की पर्चियां फेंकी मिली है। मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां से पर्चियां हटाने का प्रयास किया तो उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ा। बताया जा रहा है कि इन पर्चियों में महाराजगंज विधानसभा से राजद उम्मीदवार विशाल जायसवाल की पर्ची सबसे ज्यादा है।

Exit mobile version