Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली, एनसीआर में बदला मौसम

धूल भरी आंधी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित कई राज्यों में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला। लगातार कई दिन के हीटवेव के बाद उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश हुई और आंधी तूफान भी आया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और बिहार में बुधवार शाम से ही मौसम बदल गया था और बारिश शुरू हो गई थी। गुरुवार को राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद के इलाके में बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर में शाम को अचानक मौसम बदला और धूल भरी आंधी चली।

मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को 20 से ज्यादा राज्यों में आंधी, तूफान और बारिश की संभावना जताई थी। इससे पहले बुधवार से उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में झमाझम  बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में फतेहपुर के दो बच्चे, फिरोजाबाद की एक महिला और सीतापुर का एक किसान शामिल है। उधर बिहार में बुधवार से लेकर गुरुवार शाम तक आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो चुकी थी। गुरुवार को बिहार के 32 जिलों में यलो अलर्ट था।

Also Read: दिल्ली में फिर धूल भरी आंधी

एक तरफ 20 राज्यों में बारिश का अनुमान था तो मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में हीटवेव की संभावना है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के 16 जिलों में बारिश के आसार हैं। मध्य प्रदेश में भी लू के बीच बुधवार को ओले गिरे और हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी पश्चिमी राज्यों के मैदानी इलाकों में अगले दो दिन बारिश की संभावना है। उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल और नगालैंड में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। केरल, तमिलनाडु और आंध्र में अगले दो दिन तक कई जगहों पर बारिश होगी। वहीं, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हीटवेव जैसी स्थिति बन सकती है।

Exit mobile version