Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

म्यांमार में बाढ़ से 113 लोगों की मौत, 64 लापता

यांगून। म्यांमार (Myanmar) में व्यापक बाढ़ (Flood) के कारण 113 लोगों की मौत हो गई है और 64 लापता हैं। म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने यह जानकारी दी है। बाढ़ ने ने-पी-ता, काया राज्य, कायिन राज्य, बागो, मैगवे, मांडले इलाकों समेत मोन और शान राज्य तथा अयेयारवाडी क्षेत्र को प्रभावित किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 सितंबर की शाम तक 72,900 से अधिक घर और 78,000 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं, जिससे देश भर में 320,000 से अधिक लोगों को अस्थायी आश्रय गृह में पनाह लेनी पड़ी। 

Also Read : कब है अनंत चतुर्दशी, श्रीहरि और गणेशजी के पूजन से बदलें अपनी किस्मत…

सूचना टीम ने बताया कि सरकार प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और बचाव कार्य चला रही है। इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास भी जारी है। तातमादाव (Myanmar Army) ट्रू न्यूज इन्फॉर्मेशन टीम के हवाले से बताया कि शुक्रवार तक तूफान के बाद आई बाढ़ में 33 लोगों की मौत हो गई और 230,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि ने-पी-ता सहित देश भर में कुल 34 कस्बे बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। आपदा से 59,413 परिवारों के 236,649 लोग विस्थापित हुए हैं। पीड़ितों के लिए कुल 187 बाढ़ आश्रय स्थल बनाए गए हैं।

Exit mobile version