प्रकृति गुस्सा दिखा रही है
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब व हरियाणा में लगातार हो रही भारी बारिश के कहर ने भयावह दृश्य दिखाए है। पहाड़ का सरकना, भूस्खलन का फैलना, सैलाब का आचानक उफनना और डूबते-बहते घरों का दिखना भी आमजन देख रहा हैं। जानमाल की हानि के अलावा जो जनजीवन का नुकसान हो रहा है उससे निपटने में बरसों लग सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इसका कारण विकास की अंधाधुंध नीतियां हैं। देश भर में मानसून का कहर आमजन पर बरस रहा है। पहाड़ों पर बादल फट रहे हैं। तो जमीन पर नदियां उफान पर हैं। शानदार बारिश भी होती है...