Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लेबनान में इजरायली हमलों में 3 की मौत

Israeli Missile Attack

बेरूत। दक्षिणी लेबनान के गांवों पर इजरायली हवाई हमलों (Israeli Missile Attack) में हिजबुल्ला के दो लड़ाके और एक नागरिक की मौत हो गई, साथ ही हमले में तीन नागरिक घायल हो गए। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने कहा कि इजरायली ड्रोन (Israeli Drone) और युद्धक विमानों ने खियाम के दक्षिण-पूर्व गांव पर छह हवाई हमले और काफर किला के दक्षिण-पूर्व गांव पर तीन हमले किए, जिसके चलते लोग हताहत हुए और संपत्तियों की क्षति हुई। Israeli Missile Attack

इस बीच, हिजबुल्ला ने संकेत दिया कि उसके लड़ाकों ने कब्जे वाले शेबा फार्म्स, अल-मोटेला और अल-मलिकियाह और गेशर हाज़िव में इजरायली ठिकानों (Israeli Locations) पर हमला किया। सैन्य सूत्रों ने कहा कि हिजबुल्ला (Hizbullah) ने लेबनान से सुबह-सुबह उत्तरी इजरायल में 40 मिसाइलें दागी, जिसे इजरायली आयरन डोम ने विफल कर दिया। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के साथ लेबनान-इजरायल सीमा पर भी तनाव बढ़ा है। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिज्बुल्ला और इजरायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 426 लोग मारे गए हैं, जिनमें 271 हिजबुल्ला सदस्य और 76 नागरिक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

तेजस्वी की सभा में चिराग को अपशब्द कहने पर गरमाई सियासत

21 हजार करोड़ का हो रहा डिफेंस एक्सपोर्ट: राजनाथ सिंह

Exit mobile version