Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

छह महिलाओं ने की स्पेस की सैर

स्पेस

नई दिल्ली। दुनिया की जानी मानी सिंगर कैटी पेरी और अमेरिकी अरबपति अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज सहित छह महिलाओं ने सोमवार को स्पेस की सैर की। पहली बार ऐसा हुआ कि छह महिलाओं की टीम स्पेस के सैर पर गई और 11 मिनट में धरती पर वापस लौट आई।

अमेरिकी उद्यमी जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट से उन्होंने यह यात्रा की। रॉकेट ने शाम सात बजे टेक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से उड़ान भरी। करीब 11 मिनट के बाद मिशन वापस लौटा।

ऑल-विमेन स्पेस मिशन की ऐतिहासिक उड़ान

इस दौरान रॉकेट ने आना जाना मिलाकर कुल 212 किलोमीटरर का सफर तय किया। 1963 के बाद अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाला ये पहला ऑल विमेन क्रू है। इससे पहले 1963 में रूसी इंजीनियर वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष की यात्रा की थी। ब्लू ओरिजिन रॉकेट से स्पेस में 11 मिनट सैर करने की कीमत करीब एक करोड़ 15 लाख रुपए है।

बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन के प्रवक्ता बिल किर्कोस ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि इस उड़ान में कुछ ने किराया दिया, जबकि कुछ ने फ्री में यात्रा की। हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि उनका किराया किसने चुकाया।

बहरहाल, यह मिशन जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे एनएस-31 नाम दिया गया है। कैटी पेरी और लॉरेन के अलावा टीवी प्रेजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे भी अंतरिक्ष की सैर पर गई थीं।

Also Read: तमिलनाडु में रामदॉस पिता-पुत्र का विवाद

Pic Credit : ANI

Exit mobile version