Space Mission

  • छह महिलाओं ने की स्पेस की सैर

    नई दिल्ली। दुनिया की जानी मानी सिंगर कैटी पेरी और अमेरिकी अरबपति अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज सहित छह महिलाओं ने सोमवार को स्पेस की सैर की। पहली बार ऐसा हुआ कि छह महिलाओं की टीम स्पेस के सैर पर गई और 11 मिनट में धरती पर वापस लौट आई। अमेरिकी उद्यमी जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट से उन्होंने यह यात्रा की। रॉकेट ने शाम सात बजे टेक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से उड़ान भरी। करीब 11 मिनट के बाद मिशन वापस लौटा। ऑल-विमेन स्पेस मिशन की ऐतिहासिक उड़ान इस दौरान रॉकेट...