Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बांग्लादेश में भूकंप से तबाही: शेख हसीना ने जताया दुख

Dhaka, Jan 07 (ANI): Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina addresses the media after casting her vote for the General Elections 2024, in Dhaka on Sunday. (ANI Photo)

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भूकंप से मची तबाही पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को सांत्वना देते हुए अंतरिम सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। 

शुक्रवार को बांग्लादेश में 5.7 की तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद भारी तबाही मची। करीब 10 के मारे जाने और 200 से ज्यादा के घायल होने की खबर आई। इस भूकंप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।

दुख की घड़ी में अवामी लीग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनका बयान पोस्ट किया। हसीना ने कहा, “कई जिंदगियां खत्म हो गईं और सैकड़ों घायल हो गए। इस भयानक आपदा से देश को काफी नुकसान पहुंचा है।

मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस को नुकसान का जिम्मेदार मानते हुए उन्होंने आगे कहा इस अवैध रूप से सत्ता पर काबिज होने वाली सरकार की आम लोगों के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है और यही कारण है कि इनकी सक्रियता जमीन पर कम दिख रही है। लोगों की पीड़ा कम करने के लिए कुछ खास करते नहीं दिख रहे हैं। ये लोग देश की प्राकृतिक संपदा विदेशियों के हवाले कर रहे हैं।

Also Read : जी20 सम्मेलन के आयोजन में पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामफोसा ने गर्मजोशी से किया स्वागत

उन्होंने अपने दौर में प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए बनाई गई नीतियों का जिक्र करते हुए आगे कहा बांग्लादेश में आपदा की आशंका बनी रहती है क्योंकि यह डिजास्टर प्रोन स्थल है। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखकर अवामी लीग सरकार ने समावेशी और सतत विकास की नीतियों पर काम किया।

शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 5.7 थी। बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र नरसिंगडी का माधबडी था।

भूकंप के बाद ढाका में चार, नरसिंगडी में पांच और नारायणगंज में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बांग्लादेश के बड़े अखबार, द ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका में अरमानीटोला में एक बिल्डिंग की छत की रेलिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

ढाका, नरसिंगडी और गाजीपुर में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए। ‘डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज’ ने 10 घायल लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (डीएमसीएच) और 10 अन्य को शहीद ताजुद्दीन अहमद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की पुष्टि की।

ढाका यूनिवर्सिटी के कई छात्र घबराहट में बिल्डिंग से कूदने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। हड़बड़ी के कारण 10 छात्र घायल हो गए, जिनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ढाका से मिली रिपोर्टों से पता चला है कि राजधानी भर की बिल्डिंगों में छोटी-मोटी दरारें आ गई हैं।

निवासियों ने इस अनुभव को पहले महसूस किए गए किसी भी झटके जैसा नहीं बताया, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें उनके घरों में टूटी दीवारें, खराब फर्श और फर्नीचर बिखरे हुए दिख रहे थे।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version