Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 14 और बुशरा बीबी को 7 साल की जेल

PM Imran Khan jail

PM Imran Khan jail: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक पाकिस्तानी अदालत ने भ्रष्टाचार से जुड़े अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की जेल की सजा सुनाई है।

साथ ही इन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले कोर्ट सजा पर फैसला 3 बार टाल चुका था। खबर के अनुसार, यह मामला भूमि भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

read more: भोपाल में धंसा 49 साल पुराना पुल, सभी वाहनों की आवाजाही बंद

अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दोषी पाए गए(PM Imran Khan jail)

मिली जानकारी के मुताबिक, अदालत ने इमरान खान (Imran Khan) और बुशरा बीबी को 190 मिलियन पाउंड (लगभग 50 अरब पाकिस्तानी रुपये) के घोटाले में दोषी पाया। (PM Imran Khan jail)

भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने यह फैसला 13 जनवरी को आदिला जेल में अस्थायी अदालत में सुनाया। यह फैसला तीन बार स्थगित होने के बाद घोषित किया गया।

2023 में दर्ज हुआ था केस

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने दिसंबर 2023 में इमरान खान, बुशरा बीबी और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन पर राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान पहुंचाने का आरोप था।

हालांकि, मुकदमा सिर्फ इमरान खान और बुशरा बीबी पर चलाया गया, क्योंकि अन्य आरोपी, जिनमें एक संपत्ति व्यवसायी भी शामिल हैं, देश से बाहर हैं।(PM Imran Khan jail)

Exit mobile version